कीर्ति सुरेश का साड़ी कलेक्शन काफी अच्छा है
कीर्ति अक्सर ट्रेडिशनल और क्लासी साड़ियां पहनना पसंद करती हैं
कीर्ति की साड़ियों में हल्के और वाइब्रेंट कलर्स का इस्तेमाल होता है
कीर्ति की साड़ियों में बारीक कढ़ाई और सुंदर एम्ब्रॉयडरी होती है, जो उन्हें और भी आकर्षक बनाती है
इस तस्वीर में कीर्ति गोल्डेन साड़ी में बेहद रॉयल लुक दे रही है
कीर्ति अक्सर अपने साड़ी लुक को एक सुंदर और क्लासिक हेयर स्टाइल के साथ पूरा करती हैं, जैसे कि बन या खुले बाल
कीर्ति अपने साड़ी लुक को सुंदर ज्वेलरी से कंप्लीट करती हैं
कीर्ति साड़ी को काफी ग्रेसफुल तरीके से ड्रेप करती हैं
कीर्ति का साड़ी स्टाइल उन्हें एक यंग लुक देने के साथ काफी इंस्पीरेशनल भी बनाता है