बिना जिम जाए खुद को ऐसे रखें फिट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिना जिम जाए खुद को ऐसे रखें फिट

pexels pixabay 221210

अगर जिम नहीं भी जाना चाहते हैं या आपको पास समय नहीं रहता

pexels olly 866019

तो इन तरीकों से खुद को फिट रखा जा सकता है

पौष्टिक भोजन करें. संतुलित आहार में कम वसा, चीनी, और नमक हो

व्यायाम से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है. एरोबिक गतिविधियों से हृदय और फेफड़े स्वस्थ रहते हैं

pexels leandro boogalu 5876 1390403

रोज़ाना वॉक करें. वॉक करने से वज़न नियंत्रित रहता है और हृदय स्वास्थ्य भी बेहतर होता है

झाड़ू-पोछा लगाना, कपड़े धोना, बागवानी, आटा गूंथना जैसे काम करने से भी फिट रहने में मदद मिलती है

white young woman measuring her waiste197531 13137

अपने पसंदीदा गानों पर डांस करने से भी फिट रहने में मदद मिलती है

full shot fit woman running outdoors23 2150255883

ध्यान करने से तनाव कम होता है, फोकस में सुधार होता है, और दर्द से राहत मिलती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।