जब भी बाजार में दीये खरीदने के लिए जाए तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें
अच्छी गुणवत्ता की मिट्टी से बने दीये ही खरीदें. इससे वो ज्यादा देर तक टिक सकेंगे
दीयों में कोई दरार या फिर टूटा -फूटा नहीं होना चाहिए
वहीं, दीये में पर्याप्त मात्रा में तेल रखने की क्षमता होनी चाहिए
स्थानीय कारीगरों से दीए खरीदेंगे तो अच्छा रहेगा
सजावटी दीये खरीद रहे हैं, तो उनकी पेंटिंग और सजावट बढ़िया होनी चाहिए
दीये में पर्याप्त मात्रा में तेल रखने की क्षमता जरुर होनी चाहिए
इसके अलावा, दीये में बाती रखने के लिए भी उचित स्थान होना चाहिए