किसी भी व्यक्ति के घर की तिजोरी वह स्थान होता है जहां उसका धन यानी रूपया पैसा रखा जाता है
वास्तु के अनुसार तिजोरी को सही दिशा में रखना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी है इसमें कुछ सामानों को रखना
कुबेर यंत्र
भगवान कुबेर को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। यदि आप घर में धन के आगमन को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको घर की तिजोरी में एक कुबेर यंत्र जरूर रखना चाहिए
दर्पण
वास्तु के अनुसार यदि आप घर की तिजोरी में एक छोटा सा दर्पण रखते हैं तो ये आपके धन को बढ़ाने में मदद करता है
चांदी का सिक्का
बॉक्स के अंदर उत्तर की दीवार पर चांदी का सिक्का या बैठी हुई लक्ष्मी जी का चित्र होना चाहिए
लाल कपड़ा
तिजोरी में हमेशा लाल या सुनहरे रंग के कपड़े का इस्तेमाल करें। लाल या सुनहरे रंग को माता लक्ष्मी का धन माना जाता है, इस तरह का कपड़ा रखने से धन को आकर्षित किया जा सकता है
नकदी ज़रूर रखें
याद रखें कि वास्तु के अनुसार कभी भी आपको अपनी तिजोरी को खाली नहीं रखना चाहिए। इसके अंदर यदि आप गहने या जरूरी पेपर रखते हैं तो साथ में कुछ नकदी जरूर रखें
हल्दी की गाँठ
हल्दी के रंग को बहुत शुभ माना जाता है और यह धन को आकर्षित करने में मदद करता है
कमल का फूल
लक्ष्मी जी को कमल का फूल प्रिय है। इसलिए अपनी तिजोरी में कमल का फूल ज़रूर रखें