Kashmiri Suit Design : घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान तो पहनें ये कश्मीरी सूट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

kashmiri Suit Design : घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान तो पहनें ये कश्मीरी सूट

kashmiri suit Design : घूमने जाने का बना रहे हैं प्लान तो पहनें ये कश्मीरी सूट

kashmiri suit22

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में लोगों ने वूलन कपड़े भी निकाल लिए हैं। लेकिन अगर आप कहीं घूमने जा रही है और सूट खरदीने का प्लान है तो आप कश्मीरी सूट खरीद सकते हैं

kashmiri suit2

कश्मीरी सूट की डिमांड सर्दी में काफी ज्यादा रहती है। इसलिए आप अपनी वार्डरोब में इन सूट को रख सकती है

kashmiri suit32

चंदेरी कश्मीरी शॉर्ट कुर्ता आप अपनी कलेक्शन में ऐड कर सकती है। ये आपको फैशनेबल लुक के साथ ही गर्म भी रखेगी

kashmiri suit4

वेलवेट एंब्रॉयडरी वाला ये कुर्ता भी आप घूमने जाते समय पहन सकती हैं। सिल्क बन के साथ लुक को कंप्लीट अगर करेगी तो बेहद खूबसूरत लगेगी

kashmiri suit3

चंदेरी एंब्रॉयडरी वाला पीले रंग का ये कश्मीरी सूट आप खरीद सकती है। ये देखने में काफी सुंदर लगेगा और सर्दियों में एक डिफरेंट लुक भी देगा

kashmiri suit55

लाल रंग का सिल्क कश्मीरी सूट भी आपको अपनी अलमीरा में शामिल करना चाहिए। इसका वी नेक इसे और खूबसूरत लुक दे रहा है

kashmiri suit57

आप काले रंग का ऐसा कश्मीरी सूट भी पहन सकती है। इसका शॉल सच में बेहद खूबसूरत है ये आपके ट्रैवल सूटकेस में जरूर शामिल होना चाहिए

kashmiri suit568

प्रिंट कश्मीरी सूट काफी खूबसूरत लगेगा। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा, इसे आप छोटे हूप इयररिंग्स के साथ पहन सकती है

kashmiri suit

सफेद रंगा का चंदेरी एंब्रॉयडरी सूट और बॉर्डर पर नीले रंग से बना डिजाइन किसी भी बर्फीली जगह पर जाने के लिए अच्छा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।