Kareena Kapoor Earrings : यंग गर्ल्स करीना कपूर की तरह पहनें इयररिंग्स, दिखेंगी सबसे अलग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kareena Kapoor Earrings : यंग गर्ल्स करीना कपूर की तरह पहनें इयररिंग्स, दिखेंगी सबसे अलग

Kareena Kapoor Earrings : यंग गर्ल्स करनी कपूर की तरह पहनें इयररिंग्स, दिखेंगी सबसे अलग

पपि्पिुप

करीना कपूर खान अपने फैशन के लिए यंग गर्ल्स के बीच काफी फेमस है। ऐसे में आज हम आपको एक्ट्रेस के कुछ इयररिंग्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आप शादी में एथनिक वियर के साथ कैरी कर सकते हैंअगर आपने लहंगा या फिर सूट पहना है तो आप एक्ट्रेस की तरह हैवी झुमके पहन सकते हैं

Kareena Kapoor Saree Design

अगर आपने लहंगा या फिर सूट पहना है तो आप एक्ट्रेस की तरह हैवी झुमके पहन सकते हैं

Kareena Kapoor Earringsिुेु

करीना कपूर ने ब्लू कलर के ये इयररिंग्स पहने हैं साथ ही मैचिंग नेकलेस भी पहना है

Kareena Kapoor Saree Design5

रेड और व्हाइट कलरे के ये इयररिंग्स आप लहंगा या फिर साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे

Kareena Kapoor Saree Design1

व्हाइट और सिल्वर कलर के झुमके, साथ में नेकलेस और मांग टिका, ये लुक आप साड़ी और लहंगा दोनों के साथ कैरी कर सकती है

्लपलम

एक्ट्रेस की तरह आप ये भारी झुमके पहन सकती हैं। ये सूट के साथ काफी अच्छे लगेंगे

पि्प्पु

ये झुमके भी एथनिक आउटफिट के साथ खूब अच्छे लगेंगे

tear drop earring 1709901340

एक्ट्रेस की तरह आप टियर ड्रॉप इयररिंग्स भी पहन सकती है। ये काफी सुंदर लगते हैं

hoops 1709901341

हूप्स कभी भी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप इन्हें गाउन या साड़ी के साथ पहन सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।