Jigar Moradabadi Poetry: जिगर मुरादाबादी के पिटारे से 8 चुनिंदा शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jigar Moradabadi Poetry: जिगर मुरादाबादी के पिटारे से 8 चुनिंदा शेर

Jigar Moradabadi Poetry: 8 चुनिंदा शेर जो दिल को भा जाएं…

दिल को सुकून रूह को आराम आ गया 
मौत आ गई कि दोस्त का पैग़ाम आ गया 

pexels pixabay 459335 3

सुब्ह तक हिज्र में क्या जानिए क्या होता है 
शाम ही से मिरे क़ाबू में नहीं दिल मेरा

निगाहों का मरकज़ बना जा रहा हूं
मोहब्बत के हाथों लुटा जा रहा हूं

नज़र मिला के मिरे पास आ के लूट लिया 
नज़र हटी थी कि फिर मुस्कुरा के लूट लिया 

pexels kobeboy 3014941

ब-ज़ाहिर कुछ नहीं कहते मगर इरशाद होता है 
हम उस के हैं जो हम पर हर तरह बर्बाद होता है

कुछ खटकता तो है पहलू में मिरे रह रह कर 
अब ख़ुदा जाने तिरी याद है या दिल मेरा

इश्क़ की चोट दिखाने में कहीं आती है 
कुछ इशारे थे कि जो लफ़्ज़-ओ-बयां तक पहुंचे

pexels marta dzedyshko 1042863 2377470

जिस दिल को तुम ने लुत्फ़ से अपना बना लिया 
उस दिल में इक छुपा हुआ नश्तर ज़रूर था

दाग़ दुनिया ने दिए ज़ख़्म ज़माने से मिले 
हम को तोहफ़े ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले

Rahat Indori Poetry: “बहुत गुरूर है…” पढ़िए राहत इंदौरी के खूबसूरत शेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।