Jasmine Bhasin Suit Designs : शादियों में पहनें Jasmine Bhasin की तरह सूट, दिखेंगे सबसे स्टाइलिश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jasmine Bhasin Suit Designs : शादियों में पहनें Jasmine Bhasin की तरह सूट, दिखेंगे सबसे स्टाइलिश

टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन का स्टाइल हमेशा ही चर्चित रहता है। अगर आप भी शादियों में स्टाइलिश और

image 9091902

फ्लेयर्ड सलवार सूट

जैस्मीन भसीन अक्सर फ्लेयर्ड सलवार सूट पहनती हैं, जो न केवल आरामदायक होते हैं, बल्कि उनमें एक क्लासी और ट्रेडिशनल लुक भी होता है। इस तरह के सूट से आप शादियों में बेहद आकर्षक दिख सकती हैं

image 4680685

रिच कलर्स का चुनाव करें

शादियों में अक्सर जैस्मीन भसीन को ब्राइट और रिच कलर्स में देखा जाता है जैसे कि रेड, ग्रीन, गोल्डन, या पेस्टल शेड्स। ये रंग न केवल आपको स्टाइलिश बनाते हैं, बल्कि मौके की शान भी बढ़ाते हैं

image 7400435

ट्रेडिशनल और मॉडर्न का बेहतरीन मिश्रण

जैस्मीन के सूट में पारंपरिक और मॉडर्न फैशन का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है। अगर आप भी शादी में कुछ यूनिक पहनना चाहती हैं तो अनकट डिजाइन या आधुनिक कट वाली साड़ी की तरह सूट ट्राई करें

image 4339736

कढ़ाई और एंब्रॉयडरी

जैस्मीन अक्सर खूबसूरत कढ़ाई और एंब्रॉयडरी वाले सूट पहनती हैं। यह स्टाइलिश और एलीगेंट लुक देता है। शादियों के लिए आप भी एंब्रॉयडरी वाले सूट पहन सकती हैं जो आपके लुक को चार चांद लगा देंगे

image 714456

सिल्क या जॉर्जेट फैब्रिक

जैस्मीन भसीन ज्यादातर सिल्क, जॉर्जेट और अन्य लक्स फैब्रिक्स में सूट पहनती हैं, जो शादियों के लिए परफेक्ट होते हैं। ये फैब्रिक्स आपके सूट को एक ग्लैमरस लुक देते हैं और पहनने में आरामदायक होते हैं

image 381073

हाफ स्लीव और नो स्लीव्स ड्रेस

जैस्मीन का स्टाइल अक्सर हाफ स्लीव्स या नो स्लीव्स सूट में देखा जाता है। शादियों में ऐसी स्टाइलिंग से आप खुद को ट्रेंड्स के हिसाब से पेश कर सकती हैं और एक फैशनेबल लुक पा सकती हैं

image 4775657

स्टाइलिश दुपट्टा

जैस्मीन के सूट में दुपट्टे का प्रयोग भी बहुत स्टाइलिश होता है। वह दुपट्टे को कभी कंधे पर ड्रेप करती हैं, तो कभी सिर पर स्टाइल से रखती हैं। आप भी दुपट्टे के विभिन्न स्टाइल्स को अपनाकर अपना लुक और भी ग्रेसफुल बना सकती हैं

image 3560143

टॉप और पेटीकोट की सही फिटिंग

जैस्मीन भसीन के सूट हमेशा सही फिटिंग में होते हैं। उनका हर पहनावा उनकी बॉडी टाइप के हिसाब से परफेक्ट फिट होता है। इसलिए, आपके सूट का टॉप और पेटीकोट भी आपकी बॉडी टाइप के अनुसार फिट होना चाहिए, ताकि आप अधिक आकर्षक लगें

image 8871527

सिंपल एक्सेसरीज

जैस्मीन के सूट में कभी ज्यादा भारी एक्सेसरीज नहीं होतीं। वह सिंपल और क्लासी एक्सेसरीज पहनती हैं, जैसे कि छोटे झुमके, अंगूठी या चूड़ियाँ। शादियों में अपने लुक को शानदार बनाने के लिए आप भी हल्के और स्टाइलिश गहनों का चुनाव कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।