क्या बिना तालाब के भी मखाने की हो सकती है खेती? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या बिना तालाब के भी मखाने की हो सकती है खेती?

क्या बिना तालाब के भी मखाने की हो सकती है खेती?

makhana5

आपने सुना होगा की तालाब में मखाने की खेती होती है। पर तालाब के बिना भी मखाने की खेती की जा सकती है

makhana1

मखाने की खेती, खेत में 6 से 9 इंच तक पानी भरकर भी जा सकती है

makhana8

खेत में मखाने की खेती करने से तालाब की तुलना में ज्यादा पैदावार होती है

makhana3

ऐसे में कम लागत के साथ आप मखाने की खेती कर सकते हैं। इससे मुनाफा भी ज्यादा होगा

makhana

ऐसे में चलिए मखाने की खेती से जुड़ी कुछ और बातें जानते हैं

makhana2

मखाने की खेती के लिए नर्सरी लगाई जाती है। इसके चार महीने बाद रोपाई की जाती है

makhana10

रोपाई के पांच महीने बाद पौधों में फूल लगते हैं तब इसकी कटाई शुरू होती है

makhana9

मखाने के फल को उच्च तापमान पर गर्म करके उसी तापमान पर फोड़कर लावा निकाला जाता है

makhana7

बता दें कि मखाना पौष्टिक गुणों जैसे, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन से भरपूर होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।