भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है
जिसके लिए लोग भी तैयारियों में जुट चुके हैं
इस दौरान लोग नए-नए कपड़ें खरीदते हैं, ताकि बेहतरीन लुक मिल सकें
ऐसे में अगर आप इस दिवाली कुछ नया ट्राई करने का सोच रही हैं तो कफ्तान ड्रेस पहन सकती है
फ्लोरल प्रिंट कफ्तान ड्रेस आप पर काफी अच्छा लगेगा
दिवाली पर मिरर वर्क कफ्तान ड्रेस स्टाइल कर सकती है
ओम्ब्रे कफ्तान ड्रेस में भी आप खूबसूरत नज़र आएंगी
वी-नेकलाइन क्रेप कफ्तान ड्रेस और सिल्क कफ्तान कुर्ता भी ट्राई किया जा सकता है