घटाना है वजन तो रात में भी भूलकर न खाएं ये चीजें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

घटाना है वजन तो रात में भी भूलकर न खाएं ये चीजें

घटाना है वजन तो रात में भी भूलकर न खाएं ये चीजें

pexels cottonbro 4769486

बिजी लाइफ और जिम्मेदारी के चलते ज्यादातर लोगों की लाइफस्टाइल काफी बिगड़ चुकी है

pexels andres ayrton 6551075

खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग गंभीर बीमारियों का शिकार बन रहे हैं। इसमें वजन का बढ़ना या मोटापा काफी आम है

pexels airamdphoto 13106586

बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए हेल्दी डाइट और वर्कआउट का रूटीन फॉलो करना चाहिए

pexels shvets production 6975488

लेकिन वजन घटाते समय भी आपको कुछ चीजों के सेवन से बचना चाहिए। क्योंकि ये नुकसान का बड़ा कारण बनती हैं

puri

रात के समय पूड़ी या तेल में डीप फ्राई की गई चीजें खाते हैं तो ये बंद कर दें। ये ऑयली होने के साथ-साथ काफी हैवी होता है, इसे पचाना भी मुश्किल होता है

hfdhd

वजन घटाने की सोच रहे हैं लेकिन रात में शराब पी रहे हैं तो इसे बंद कर दें। इससे मेटाबॉलिज्म प्रभावित होता है और इसके कारण फैट जमा होने लगता है

panner curry recipe

हैवी क्रीम डिशेज जैसे शाही पनीर या बटर चिकन को डिनर में न खाएं। आप महीने में 1 या दो बार इसे खा सकते हैं लेकिन इसे खाने के बाद वॉक जरूर करें

pexels koshkit 887853

रात में सोने से पहले स्वीट्स जैसे कि जलेबी, बर्फी चीजें न खाएं। इसमें हाई कैलोरी होती है, जिससे वजन तेजी से बढ़ता है

jdj

फ्रोजन या प्रोसेस्ड फूड्स जैसे नूडल्स, चिप्स और पैकेज वाली चीजों को भी रात में न खाएं। ये अनहेल्दी फैट्स, शुगर और प्रिजर्वेटिव होते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।