सर्दियों में दही जमाने में आती है परेशानी तो अपनाएं ये टिप्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सर्दियों में दही जमाने में आती है परेशानी तो अपनाएं ये टिप्स

सर्दियों में दही जमाने में आती है परेशानी तो अपनाएं ये टिप्स

pexels burst 373882

गर्मी में दही जमाने में जितनी आसानी होती है सर्दियों में उतनी ही मुश्किल। इस कारण लोग बाजार से दही खरीदते हैं

pexels eliftekkaya 10809258

दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो फायदेमंद होता है। इसलिए इसे प्रत्येक मौसम में खाना चाहिए

curd1

सर्दियों में अगर आप घर पर दही जमाना चाहते हैं तो यहां बताई गई टिप्स को फॉलो करें

pexels eliftekkaya 10809259

सबसे पहले दूध को गर्म करें। फिर उसे नॉर्मल टेम्प्रेचर यानी ठंडा होने के लिए रख दें

dahi3

दही जमाने के लिए बाजार से दही का छोटा पैकेट लेकर आ जाएं। इससे दही जमाने में आसानी होगी

dahi

दूध जब गुनगुना रहें तो उसमें आधी या एक चम्मच दही डालें। फिर इसे चम्मच से अच्छे से चलाएं

dahi2

दही जमाने वाले बर्तन को आटे के डिब्बे में रखकर ढक्कन लगाएं। इसे रातभर ऐसे ही छोड़ दें

dahii

आटे के डिब्बे के बजाय आप रोटी वाले कैसरोल में भी दही वाला बर्तन रख सकते हैं

dahiii

या फिर गर्म पानी भरकर बड़ा भगोना रख दें। इसमें दही का कटोरा रखकर छोड़ दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।