Hug Day 2025: हग डे पर जानें गले लगाने के चमत्कारी फायदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hug Day 2025: हग डे पर जानें गले लगाने के चमत्कारी फायदे

हग डे पर जानें, कैसे एक गले से मिलती है खुशियों की डोज

hug 8

वैलेंटाइन वीक के छठे दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस दिन प्यार करने वाले लोग एक दूसरे को गले लगाकर अपना प्रेम जाहिर करते हैं

hug 6

ऐसे में क्या आप जानते हैं कि किसी को गले लगाने से एक या दो नहीं बल्कि कई सारे फायदे हैं। इसलिए गले लगाने को जादू की झप्पी भी कहा जाता है। आइए जानते हैं कि गले लगाने के पीछे का विज्ञान क्या कहता है

hug 5

स्ट्रेस कम होता है

अगर आपको तनाव और चिंता ज्यादा रहती हैं तो किसी को गले लगाकर इसे कम किया जा सकता है। गले लगाने से रात को नींद अच्छी आती है, साथ ही इससे डिप्रेशन से लड़ने में भी मदद मिलता है और मूड अच्छा हो जाता है। ऐसे में गले लगाना मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देता है

hug 2

लव हार्मोन बढ़ता है

अगर आप अपने पार्टनर को गले लगाते हैं तो इससे शरीर में ऑक्सीटोसिन निकलता है। इसे लव हार्मोन भी कहा जाता है। इससे आप दोनों में आपसी लगाव, विश्वास और खुशी की भावना बढ़ती है

hug

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

कम ही लोगों को पता है कि किसी को गले लगाकर ब्लड प्रेशर नियंत्रित किया जा सकता है। इससे हृदय स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। गले लगाने से व्यक्ति खुद को सुरक्षित और खुश महसूस करता है। इससे सिरदर्द में भी आराम मिलता है

hug 3

डर कम होता है

विज्ञान की मानें तो गले लगने से डर को भी कम किया जा सकता है। यदि आपको किसी चीज से डर लग रहा हो तो किसी को गले लगाने से ये डर काफी हद तक कम किया जा सकता है। यहां तक की किसी निर्जीव वस्तु को गले लगाना भी प्रभावी माना गया है

hug 1

रिश्तों में सुधार

गले लगाने से कई बार रिश्ते भी सुधारे जा सकते हैं। यदि आपकी अपने पार्टनर, दोस्त या परिवार में किसी से मतभेद हुई हो, तो गले लगाकर उसे खत्म किया जा सकता है। इसे पुराने गिले शिकवे भी दूर हो जाते हैं और रिश्तों में मजबूती आती है

vrat khana 1Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि व्रत के लिए तैयार करें ये स्वादिष्ठ पकवान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।