आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं मस्कारा का इस्तेमाल करती हैं
लेकिन मस्कारा को सही तरीके से लगाने के लिए इन बातों का ध्यान में रखें
आप मस्कारा लगाने से पहले मस्कारा स्पूली को जरुर साफ कर लें
इसे सेट करने के बाद आप एक्स्ट्रा प्रोडक्ट हटा लें
ध्यान रहें कि एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को हटाने के लिए टिश्यू पेपर का उपयोग करें
दोनों तरफ की पलकें उपर और नीचे, मस्कारा लगा लें
यदि मस्कारा एक्स्ट्रा लग जाए तो आंखों के बीच में टिश्यू पेपर रखकर इन्हें थोड़ा सा बंद करें
इस तरीके से आपकी पलकों में लगा जितना भी एक्सट्रा प्रोडक्ट होगा वो साफ हो जाएगा