भारत में सदियों से काजल बनाने की परंपरा चलती आ रही है। आप भी अपने घर पर ही इन टिप्स को फॉलो कर के होममेड काजल बना सकती हैं
बादाम का काजल
सरसों के तेल के दीपक की लौ की तरफ दो बादाम डालें। इसके बाद दो ग्लास पर प्लेट उल्टी करके रखें और फिर नीचे की ओर बीच में जलता हुआ दीया रख दें। धीरे धीरे बादाम पूरा जल जाएगा। जब दीपक बुझ जाए तो आप प्लेट को सीधा कर के जमी हुई कालिख को खुरचते हुए इकट्ठा कर लें। इसके बाद इसमें 1-2 बूँद तेल डालें और आपका काजल तैयार है
घी का काजल
एक मिट्टी के दीपक में घी डाल कर उसे जलाएं। इसके बाद दो ग्लास रखें और उसके ऊपर घी लगी थाली रख दें। दोनों ग्लास के बीच दिए को सरका दें। कुछ घंटे बाद जब दीपक बुझ जाए, तो थाली के नीचे लगे काले तत्व को किसी कटोरी में दाल लें और आपका होममेड काजल तैयार है
कपूर का काजल
मिट्टी या तांबे के दिए में कपूर जलाएं। इसके बाद दो कप पर प्लेट उल्टी करके रखें और दिए को दोनों कप के बीच सरका दें। कपूर जब पूरा जल जाए तब प्लेट को उठा लें और उसके नीचे जमे काले तत्व को इकट्ठा कर लें। आप चाहें तो इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदें भी डाल सकती हैं
सरसों के तेल का काजल
सरसों के काजल के लिए आप बादाम के काजल की विधि फॉलो कर सकती हैं बस आपको बादाम का इस्तमाल नहीं करना रहेगा
Remedies For Dry Lips: फटे हुए होटों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय