Homemade Kajal: घर पर ही बनाएं काजल, इन Tips को करें Follow - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Homemade Kajal: घर पर ही बनाएं काजल, इन Tips को करें Follow

घर पर बनाएं काजल, जानें आसान तरीके

Tere Ankho Ka Kajal kajal beauty girl ethnicwear indian

भारत में सदियों से काजल बनाने की परंपरा चलती आ रही है। आप भी अपने घर पर ही इन टिप्स को फॉलो कर के होममेड काजल बना सकती हैं

almonds

बादाम का काजल

Natural Cooling Kajal

सरसों के तेल के दीपक की लौ की तरफ दो बादाम डालें। इसके बाद दो ग्लास पर प्लेट उल्टी करके रखें और फिर नीचे की ओर बीच में जलता हुआ दीया रख दें। धीरे धीरे बादाम पूरा जल जाएगा। जब दीपक बुझ जाए तो आप प्लेट को सीधा कर के जमी हुई कालिख को खुरचते हुए इकट्ठा कर लें। इसके बाद इसमें 1-2 बूँद तेल डालें और आपका काजल तैयार है

Homemade Ghee Indian clarified butter • The Magic Saucepan

घी का काजल

Homemade matte assorted flavoured kajal ✨☘️

एक मिट्टी के दीपक में घी डाल कर उसे जलाएं। इसके बाद दो ग्लास रखें और उसके ऊपर घी लगी थाली रख दें। दोनों ग्लास के बीच दिए को सरका दें। कुछ घंटे बाद जब दीपक बुझ जाए, तो थाली के नीचे लगे काले तत्व को किसी कटोरी में दाल लें और आपका होममेड काजल तैयार है

Benefits Of Burning Kapur or Camphor

कपूर का काजल

Homemade Traditional Kajal

मिट्टी या तांबे के दिए में कपूर जलाएं। इसके बाद दो कप पर प्लेट उल्टी करके रखें और दिए को दोनों कप के बीच सरका दें। कपूर जब पूरा जल जाए तब प्लेट को उठा लें और उसके नीचे जमे काले तत्व को इकट्ठा कर लें। आप चाहें तो इसमें बादाम के तेल की कुछ बूंदें भी डाल सकती हैं

Kissan Mustard Oil 8 oz

सरसों के तेल का काजल

Homemade matte assorted flavoured kajal ✨☘️ 1

सरसों के काजल के लिए आप बादाम के काजल की विधि फॉलो कर सकती हैं बस आपको बादाम का इस्तमाल नहीं करना रहेगा

The Perfect Solution to Dry Chapped Lips MAEDRemedies For Dry Lips: फटे हुए होटों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।