नाखूनों को सुन्दर और मजबूत बनाए रखने के घरेलु उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नाखूनों को सुन्दर और मजबूत बनाए रखने के घरेलु उपाय

जाने नाखूनों को मजबूत रखने की टिप्स

Download premium image of Diamond rings hand jewelry finger by Pinn about photo nail art manicure nail polish and hand 12418839

हाथों की सुंदरता में नाखूनों का भी अहम रोल होता है। अगर नाखून सुंदर और लंबे होंगे, तो देखने में एट्रेक्टिव लगेंगे। तो आइए जानते हैं नाखूनों को मजबू और सुन्दर कैसे बनाएं

5df207c6 9ad0 4d05 ad99 abecd5fcf3e8

नारियल का तेल

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नारियल तेल विटामिन-ई से भी युक्त होता है। जिसे रोजाना हल्का गरम करके लगाने से नाखूनों की अच्छी ग्रोथ होती है

7 Essential Juice Ingredients For Healthy…

नींबू का रस

विटामिन-सी नाखूनों के स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए बस दिन में एक बार इसके रस को अपने पैर और हाथ के नाखूनों पर लगाएं और कुछ देर बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें

Free Photo Fresh squezeed orange juice

संतरे का रस

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर संतरे का रस नाखूनों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है इसके साथ ही इन्फेक्शन से भी बचाता है

a16abb2e acac 484e a818 ef9ee8486e27

बायोटिन का सेवन करें

बायोटिन नाखूनों के स्वास्थ्य को बनाए रखता है। इसलिए बायोटिन युक्त चीजों काअधिक मात्रा में सेवन करें। जैसे केला और एवोकाडो

These Are the 35 Healthiest Foods to Keep in Your Kitchen

हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें

हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन नाखूनों को हेल्दी बनाएं रखता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा पालक, मेथी, ब्रोकली जैसी सब्जियों का सेवन करें

BEST HAIR OILS

लहसुन का तेल

लहसुन में सेलेनियम होता है, जो नाखूनों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी पोषक तत्व है। इसलिए लहसून का पेस्ट या तेल मास्क के रूप में नाखूनों पर लगाएं

Copycat Texas Roadhouse Butter 10 Minutes

शहद

शहद और नींबू के रस को मिक्स कर मास्क के रूप में नाखूनों पर लगाएं। ये इन्फेक्शन से बचाए रखने के साथ नाखूनों के क्यूटिकल्स को स्वस्थ और कोमल बनाए रखते हैं

Olive Oil and Yeast Sponsor an Olive Tree in Israel

जैतून का तेल

कमजोर नाखूनों को फिर से हेल्दी बनाने के लिए जैतून के तेल को नाखूनों पर लगाएं

55e658ab 8052 4951 8344 410cd690642e

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।