Hindi Poetry: शायरी के शौकीनों के लिए शायरों की दुनिया से 8 खूबसूरत शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hindi Poetry: शायरी के शौकीनों के लिए शायरों की दुनिया से 8 खूबसूरत शेर

शायरी की दुनिया में खो जाइए इन 8 खूबसूरत शेरों के साथ

Poetry

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ़ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा

pexels 8moments 1353126 2

आंखों से आंसुओं के मरासिम पुराने हैं
मेहमां ये घर में आएं तो चुभता नहीं धुआं

फूलों की दुकानें खोलो, खुशबू का व्यापार करो
इश्क़ खता है तो, ये खता एक बार नहीं, सौ बार करो

Aesthetic flowers wallpaperFiraq Gorakhpuri Poetry: फ़िराक़ गोरखपुरी के नगमों से 8 दिल छू लेने वाले शेरSuccess 1

ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहां
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया

pexels ravikant 1715161

शौहरत की बुलन्दी भी पल भर का तमाशा है
जिस डाल पर बैठे हो, वो टूट भी सकती है

3813d2f7 c481 4a3f bebc 219396eb1bef

ज़मीं सा दूसरा कोई सख़ी कहां होगा
ज़रा सा बीज उठा ले तो पेड़ देती है

बहुत ग़ुरूर है दरिया को अपने होने पर
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियां उड़ जाएं

अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब
अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं

sara ali khanईद पर स्टाइल करें Sara Ali Khan जैसे Suit Sets, आप भी लगेंगी अप्सरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।