Happy Married Life : शादीशुदा लाइफ हमेशा रहेगी हैप्पी, बस अपनाएं ये गोल्डन रूल्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Happy Married Life : शादीशुदा लाइफ हमेशा रहेगी हैप्पी, बस अपनाएं ये गोल्डन रूल्स

Happy Married Life : शादीशुदा लाइफ हमेशा रहेगी हैप्पी, बस अपनाएं ये गोल्डन रूल्स

hbvb

शादी सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि एक सफर होता है। यहां प्यार, समझदारी और एक-दूसरे का साथ देना सबसे जरूरी है

mmm

वहीं, रिश्ते में यदि छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाएं तो ये सफर और खुशहाल हो जाता है

pexels anna pou 9451123

ऐसे में चलिए जानते हैं कि शादी को सफल बनाने वाले रूल्स के बारे में

pexels dantemunozphoto 15481196

पहला नियम है कि अगर एक पार्टनर गुस्सा है तो दूसरे को शांत रहना चाहिए। दोनों का एक साथ गुस्से में होना विवाद को और बढ़ा सकता है

pexels cottonbro 4009368

दूसरा नियम कहता है कि पुरानी गलतियों को याद कर विवाद पैदा करने से बचें। उन बातों को भूल जाएं और आगे बढ़ें

pexels ganinph 7537920

तीसरा नियम है कि छोटी-छोटी बातों पर चिल्लानने से अच्छा है कि ठंडे दिमाग और विनम्रता से अपनी बात कहें

चौथा नियम है कि अगर बहस में जीत जरूरी हो तो साथी को जीतने दें। रिश्ते में जीता-हार नहीं, बल्कि समझदारी मायने रखती है

pexels michael koneckiy 461417719 27442097

पांचवा नियम है कि हर दिन अपने पार्टनर को एक प्यारी बात या तारीफ करें। ये छोटी-छोटी बातें रिश्तों में बड़ा फर्क ला सकती है

pexels olly 3973210

अगर आपने इन नियमों को मान लिया तो आप शादी में काफी खुश रह सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।