पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के लुक्स के दीवाने पूरी दुनिया में है
अगर आप वेडिंग सीजन में गर्म सूट खरीदने की सोच रही हैं तो आप हानिया आमिर से टिप्स ले सकती हैं
हानिया का ये नीले रंग का सूट काफी सुंदर है। आप इसके साथ हैवी झुमके कैरी कर सकती हैं और बालों को खुला रख सकती हैं
बेज कलर के इस सूट को हेवी झुमकों के साथ पहन सकती हैं। बालों को खुला रख सकती हैं या फिर अपनी कोई पसंद का हेयर स्टाइल भी कैरी कर सकती हैं
फैमिली फंक्शन में हानिया आमिर की तरह पिंक कलर का फ्लेयर्ड स्लीव्स वाला गर्म सूट कैरी कर सकती हैं
हानिया जैसे इस पर्पल कलर के गर्म सूट में आप भी चांद का टुकड़ा लगेंगी
कड़ाके की ठंड में हो रही शादी में आप ये रेड कलर का लॉन्ग सूट पहन सकती हैं। शिफॉन के दुपट्टा के साथ लुक को पूरा करें
ग्रीन कलर के इस सूट में आप सबसे अलग दिखेंगी
कंफी लुक के लिए हानिया की तरह रेड कलर का गर्म सूट सिलवाएं और इसे झुमके के साथ पेयर करें
Deepika Padukone Earrings: एथनिक लुक के साथ Pair करें दीपिका पादुकोण जैसी इयररिंग्स