पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के सूट डिजाइन के दिवाने पूरी दुनिया में है
ऐसे में आप वेडिंग सीजन में सूट खरीदने की सोच रहे हैं तो आप हानिया आमिर से टिप्स ले सकते हैं
आप ये लाल रंग का सूट शादी में पहन सकती हैं। ये देखने में बहुत सुंदर लगेगा। इसके साथ आप व्हाइट कलर का छोटा सा पर्स भी कैरी कर सकती हैं
ग्रीन कलर का ये सूट आपको सबसे अलग दिखने में मदद करेगा। कहा जाए तो ये लुक सबको आकर्षित करेगा
नीले रंग का ये सूट भी काफी सुंदर लगेगा। आप इसके साथ हैवी झुमके कैरी कर सकती हैं और बालों को खुला रख सकती हैं
ब्लू कलर के सूट के साथ गुलाबी रंग का दुपट्टा काफी अच्छा मैच है। आप इसे हील्स के साथ पहन सकती हैं
कड़ाके की ठंड में हो रही शादी में आप ये लाल रंग का लॉन सूट पहन सकते हैं। इसके साथ शिफॉन का दुपट्टा भी आपको मिलेगा। जो लुक में चार चांद लगा देगा
हल्के नीले रंग का शरारा सूट भी आप वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं। सूट पर की गई एंब्रॉयडरी लोगों को काफी आकर्षित करेगी
पीच कलर का सूट विद हैवी झुमका आप पहन सकती हैं। बालों को खुला रख सकती हैं या फिर कोई अपनी पसंद का हेयर स्टाइल भी कैरी कर सकती हैं