Hair Care : बालों में दही लगाने से क्या मिलेंगे फायदे? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hair Care : बालों में दही लगाने से क्या मिलेंगे फायदे?

Hair Care : बालों में दही लगाने से क्या मिलेंगे फायदे?

pexels koolshooters 7142799

सभी चाहते हैं कि उनके बाल काले लंबे और डैंड्रफ फ्री हों। इसके लिए लोग घरेलू से लेकर बाजार में मिलने वाले सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं

pexels neosiam 1084719

ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाले हैं, जिससे आपके बाल काले और घने हो जाएंगे

हम बात कर रहे हैं दही की। ये बालों को पोषण देने के साथ ही प्राकृतिक इलाज में भी काम आती है

pexels karolina grabowska 5241036

दही का इस्तेमाल कंडीशनर की तरह कर सकते हैं। ये बालों को गहराई से मॉइश्चराइज कर नरम और शाइनी बनाता है

woman washing her hair2

दही में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, ये डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मददगार साबित होता है

woman washing her hair23

दही में प्रोटीन होता है, जिससे जड़ों को पोषण मिलता है और बाल टूटने व झड़ने की समस्या को कम करता है

Hair Care

दही में अंडा मिलाकर लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है

ahir care

दही और शहद का मास्क बालों को नेचुरल शाइन देने में मदद करता है

Hair Care 7

दही में मौजूद विटामिन्स और मिनरल्स बालों को जड़ों से मजबूत बनाकर उन्हें झड़ने से रोकते हैं

hairwash3

ये लेख केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।