Hair Care : घर में बना ये शैंपू करेगा बालों को लंबा और घना! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hair Care : घर में बना ये शैंपू करेगा बालों को लंबा और घना!

Hair Care : घर में बना ये शैंपू करेगा बालों को लंबा और घना!

Hair Care 89

बदलते मौसम का असर सेहत के साथ-साथ त्वचा और बालों पर भी होता है। इसके अलवा पॉल्यूशन, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के अत्यधिक इस्तेमाल से बालों का बेजान, दो मुंहे होने और हेयर फॉल भी आम होता है

Hair Care 9

ऐसे में हेल्दी हेयर के लिए आप नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से घर पर ही शैंपू तैयार कर सकते हैं। जिससे बालों के झड़ने, टूटने और दोमुंहा बालों से आपको छुटमारा मिल जाएगा

Hair Care 7

होममेड शैंपू बनाने के लिए आपको मेथी दाना, चावल, करी पत्ता, लाल प्याज, एलोवेरा जेल, सूखा आंवला, अलसी और बाल धोते समय झाग बने इसके लिए रीठा चाहिए

Hair Care

शैंपू बनाने के लिए चावल, रीठा, अलसी, मेथी दाना और एलोवेरा के टुकड़े सभी जगह चीजों को किसी बर्तन में कम से कम दो लीटर पानी लेकर रातभर भीगने के लिए रख दें

Hair Care 5

इसके बाद सुबह 7 से 8 छोटे प्याज लेकर छोटे टुकड़ों में काट लें फिर इन सभी चीजों को एक भगोने में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें

Hair Care 9

पानी जब गाढ़ा दिखने लगे तो इसे आंच से उतार लें, रीठा के बीज निकाल दें। इन चीजों के ठंडे होने जाने के बाद मिकस्र ग्राइंडर में डालकर इनका बारी पेस्ट बना लें औक छलनी में छान लें

Hair Care 2

ऐसे तैयार है आपका बिना केमिकल वाला नेचुरल शैंपू। इस शैंपू को किसी कांच की बोतल में भरकर रखकर इसे फ्रीज में स्टोर कर सकते हैं

pexels koolshooters 7142799

इसे यूज करने से पहले फ्रिज से निकाल लें ताकि ये नॉर्मल टेम्परेचर पर आ जाए

pexels cottonbro 7440128

वहीं, बालों को हल्का सा गीला करके इस शैंपू को जड़ से सिरों तक अप्लाई करने के बाद कम से कम दो से तीन मिनट रखें और फिर मसाज करके बालों को साफ करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।