Golden Saree Looks: पार्टी में Golden Saree से करें खुद को Style, लगेंगी सोने की बेबी डॉल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Golden Saree Looks: पार्टी में Golden Saree से करें खुद को Style, लगेंगी सोने की बेबी डॉल

Golden Saree Looks: गोल्डन साड़ी एक बेहद क्लासिक और ग्लैमरस फैशन ऑप्शन है।

Golden Saree Looks

गोल्डन साड़ी एक बेहद क्लासिक और ग्लैमरस फैशन ऑप्शन है

Golden Saree Looks

गोल्डन साड़ी पार्टी और शादियों के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। इसकी शाइन और ग्लिमर आपके लुक को और भी एलिगेंट बना देती है

Mouni Roy Golden Saree

गोल्डन साड़ी आमतौर पर सिल्क या बनारसी फैब्रिक में पाई जाती है, जो इसे और भी खूबसूरत बनाती है

Golden Saree Ananya pandey

गोल्डन साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप और हल्के ज्वैलरी का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगता है। आप सिर्फ एक खूबसूरत कड़ा या चूड़ी और इयररिंग्स पहन सकती हैं

Golden Saree bhumi pednekar

गोल्डन साड़ी के साथ स्मोक्ड आई मेकअप और न्यूड लिप्स एक परफेक्ट ग्लैम लुक देते हैं, जो आपको फेस्टिवल्स और पार्टीज के लिए एकदम सही बनाता है

Golden Saree

ब्रोकेड गोल्डन साड़ी एक रॉयल और क्लासिक लुक देती है। इसकी खास डिज़ाइन और जरी वर्क साड़ी को और भी शानदार बनाते हैं

Golden Saree

गोल्डन साड़ी के साथ रेड, ब्लैक या फिर गहरे रंगों के ब्लाउज़ चुनें, ये आपको एक बैलेंस्ड और फैशनेबल लुक देगा

Golden Saree

गोल्डन साड़ी के बिंदी लगाने से आपके रॉयल लुक में चार चांद लग जाते हैं

Golden Saree Looks

गोल्डन साड़ी के साथ सोने की ज्वैलरी बहुत आकर्षक लगती है। चंकी गोल्ड चेन, बड़े झुमके और ब्रेसलेट इस लुक को पूरा करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।