ग्लोइंग स्किन हर किसी को पसंद है। क्या आप जानते हैं कि नाभि में तेल लगाकर स्किन को चमकदार बना सकते हैं
नाभि में तेल लगाने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन में नेचुरल ग्लो आता है
नारियल तेल
नारियल का तेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और त्वचा को चमकदार बनाता है
सरसों तेल
त्वचा में प्रकृतिक निखार के लिए नाभि में सरसों का तेल लगाएं
बादाम तेल
बादाम के तेल में विटामिल ई पाया जाता है। ये स्किन पिगमेंटेशन को कम करने में सहायक होता है
नीम तेल
नीम के तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है। यह पिंपल और एक्ने कम करने में मदद करता है
ऑलिव ऑयल
यह तेल एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। यह स्किन को फ्री-रैडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं और डेड स्किन सेल्स से भी निजात दिलाता है
घी
घी को स्किन के लिए वरदान माना जाता है। एक प्रकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है
Baby Boy Names: प्यारे बेटे के लिए ‘म’ अक्षर के नाम ढूंढ रहे? यहां से ले आइडिया