दिवाली की सफाई के लिए अपनाएं ये Tips, चमकने लगेगा घर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवाली की सफाई के लिए अपनाएं ये Tips, चमकने लगेगा घर

दिवाली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बाकी है

इस खास मौके पर लोग अपने घरों की सफाई करने में जुट जाते हैं

pexels rdne 8581380

ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने घर की साफ-सफाई आसानी से कर सकते हैं

pexels tima miroshnichenko 6195105

घर की सफाई करने के लिए सबसे पहले तो मकड़ी के जालों को हटाएं

pexels liliana drew 9462220

इसके बाद जालों की सफाई हो जाए तो अपनी आंखों को साफ कर लें

अब पंखों की सफाई करें. सफाई करने से पहले नीचे अखबार चादर, या प्लास्टिक शीट बिछा लें, ताकि धूल-गंदगी ना फैलें

पंखों की सफाई करने के बाद दरवाजों और खिड़कियों को साफ कर लें

डिटर्जेंट घोल के एक कॉटन के कपड़े को गीला करके इसे निचोड़ लें और इससे स्विच बोर्ड साफ करें. फिर जब बोर्ड अच्छे से सूख जाए तब ही पावर बटर ऑन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।