कीवी का पौधा अगर आप गमले में उगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 12 इंच का गमला चाहिए होगा
कीवी के पौधे के लिए गहरा गमले का चयन करें। ताकि जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह मिले
कीवी का पौधा गमले में उगाते हुए आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है
ध्यान रहें कि जिस गमले का आपने चयन किया है, उसके नीचे छेद होना चाहिए ताकि पानी निकल सकें
आप इसको बीज से भी उगा सकते हैं या फिर नर्सरी से भी इसका पौधा ला सकते हैं
कीवी के लिए अम्लीय मिट्टी चुनें। इसके लिए आप पीट मॉस मल मिला सकते हैं
कीवी पौधा सूरज की रोशनी में अच्छे से बढ़ता है, लेकिन ज्यादा गर्मी से बचाना चाहिए
कीवी में नियमित रूप से पानी दें लेकिन गमले में पानी के जमाव से बचें
बता दें कि इसका पौधा बढ़ने और फल देने में लगभग 2 से 3 साल तक का समय लग सकता है