रिलेशनशिप में लड़ाई होना आम बात है। लेकिन जब इस लड़ाई से आपके बीच दूरी आ जाए तो ये अच्छी बात नहीं हैं। खासकर जब आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हों
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को हेल्दी बनाए रखने के लिए इन टिप्स को आजमाएं
कभी कभी बिना गलती के भी अपने पार्टनर से माफी मांग लें। हो सकता है वो किसी बात को लेकर परेशान हो, ऐसे में अगर दोनों ही माफी नहीं मांगेंगे तो रिश्ते में खराबी आने लगती है
समय समय पर मिलते रहें। ज्यादा दिन न मिलने से भी रिश्ते में खट्टास आ सकती है
रोजाना थोड़ी देर वीडियो कॉल के लिए समय जरुर निकालें। इससे आपको दूरी का अहसास कम होगा
बात चीत ज्यादा खराब होने लगे तो मिलकर उसपर विचार करें और बात बनाने की कोशिश करें
समय समय पर एक दूसरे को बताते रहें कि आपके लिए आपका पार्टनर कितना मायने रखता है। उसे स्पेशल फील कराएं
साल में एक बार कहीं पसंदीदा जगह पर घूमने का प्लान बनाएं
Gifting Ideas: इस वैलेंटाइन डे, Long Distance पार्टनर को गिफ्ट करें ये चीजें