फ्लोरल लहंगा डिज़ाइन्स बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी होते हैं
ये लहंगे खास तौर पर शादी, फेस्टिवल्स और खास अवसरों के लिए एक बेहतरीन चॉइस होते हैं
फ्लोरल लहंगे में हल्के रंगों जैसे पेस्टल शेड्स, लैवेंडर, मिंट ग्रीन, या बेबी पिंक का इस्तेमाल होता है, जो एक फ्रेश और कूल लुक देते हैं
फ्लोरल लहंगों में बड़े और छोटे फूलों के पैटर्न होते हैं। ये पैटर्न या तो हाथ से कढ़ाई होते हैं या प्रिंट्स में होते हैं
इसमें एक ही लहंगे में कई रंगों के फूल होते हैं, जो बहुत ही ग्रेसफुल दिखते हैं
ये डिज़ाइन खासतौर पर फेस्टिवल्स के लिए बेस्ट होते हैं
कुछ लहंगों में 3D फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी का इस्तेमाल होता है, जो लहंगे को और भी शानदार बनाता है। इसमें फूल उभरे हुए दिखाई देते हैं
फ्लोरल लहंगे में ट्रेडिशनल कढ़ाई के साथ मॉडर्न फ्लोरल प्रिंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्टाइलिश लुक देता है
कुछ फ्लोरल लहंगों में हल्की शिमर होती है, ये नाइट पार्टियों और शादी के लिए परफेक्ट होती है