Firaq Gorakhpuri Poetry: फ़िराक़ गोरखपुरी के नगमों से 8 दिल छू लेने वाले शेर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Firaq Gorakhpuri Poetry: फ़िराक़ गोरखपुरी के नगमों से 8 दिल छू लेने वाले शेर

फ़िराक़ गोरखपुरी के नगमों में छुपे 8 दिलकश शेर

pexels 8moments 1353126 2

ये नर्म नर्म हवा झिलमिला रहे हैं चराग़
तेरे ख़याल की ख़ुशबू से बस रहे हैं दिमाग़

Aesthetic flowers wallpaper

आई है कुछ न पूछ क़यामत कहां कहां
उफ़ ले गई है मुझ को मोहब्बत कहां कहां

किसी का यूं तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी
ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोका है सब मगर फिर भी

Bashar Nawaz Poetry: शायरी के जादूगर बशर नवाज के बेहतरीन शेरPoetry

फ़िराक़ गोरखपुरी के शेरकुछ इशारे थे जिन्हें दुनिया समझ बैठे थे हम
उस निगाह-ए-आश्ना को क्या समझ बैठे थे हम

बात निकले बात से जैसे वो था तेरा बयां
नाम तेरा दास्तां-दर-दास्तां बनता गया

pexels ravikant 1715161

बस इतने पर हमें सब लोग दीवाना समझते हैं
कि इस दुनिया को हम इक दूसरी दुनिया समझते हैं

खो दिया तुम को तो हम पूछते फिरते हैं यही
जिस की तक़दीर बिगड़ जाए वो करता क्या है

Success 1

बस्तियां ढूंढ रही हैं उन्हें वीरानों में
वहशतें बढ़ गईं हद से तिरे दीवानों में

family vacationफैमिली वेकेशन के लिए भारत के 8 खूबसूरत स्पॉट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।