Festive Season Couple Looks : Festive Season में इस बार Couple आजमाएं ये Looks - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Festive Season Couple Looks : Festive Season में इस बार Couple आजमाएं ये Looks

फेस्टिव सीजन में कपल्स के लिए यह बेहद खास होता है। यहां 9 पॉइंट्स हैं जिनसे आप एक

image 6252066

मैचिंग एथनिक आउटफिट्स

एक-दूसरे के साथ मैच करते हुए कुर्ता-पायजामा या सलवार सूट पहनें। यह परंपरागत और खूबसूरत लुक देगा

image 967447

को-ऑर्डिनेटेड रंग

अपने कपड़ों में एक रंग का इस्तेमाल करें, जैसे कि गहरे लाल, नीले, या सोने के टोन। इससे आप दोनों का लुक और भी खास लगेगा

image 2308254

फ्यूजन स्टाइल

एक क्लासिक एथनिक लुक के साथ थोड़ा फ्यूजन जोड़ें। जैसे, एक पारंपरिक कुर्ता के साथ जींस या साड़ी के साथ एक कूल जैकेट

image 3922774

ज्वेलरी का सामंजस्य

अपने आउटफिट के साथ ज्वेलरी का ध्यान रखें। एक-दूसरे के लुक को पूरा करने के लिए सिंपल लेकिन स्टाइलिश ज्वेलरी चुनें

image 8592217

फ्लोरल प्रिंट्स

यदि आप कुछ हल्का चाहते हैं, तो फ्लोरल प्रिंट्स का चुनाव करें। यह दोनों के लिए कैज़ुअल और ट्रेंडी लुक देगा

image 7204248

एथनिक फुटवियर

दोनों के लिए एथनिक फुटवियर चुनें। जैसे कि जूती या चप्पल, जो न केवल आरामदायक हों, बल्कि लुक को भी पूरा करें

image 2393677

साधारण मेकअप और हेयरस्टाइल

मेकअप में हल्के रंगों का चुनाव करें। लड़कियां साधारण बन या लहराते बाल रख सकती हैं, और लड़के बालों को स्टाइल कर सकते हैं

image 3720821

पर्सनलाइज्ड एक्सेसरीज़

एक-दूसरे के साथ पर्सनलाइज्ड एक्सेसरीज़ पहनें, जैसे कि मचिंग ब्रेसलेट या नाम के initial वाले कंगन

image 3843659

आत्मविश्वास

सबसे महत्वपूर्ण बात, अपने लुक को आत्मविश्वास के साथ कैरी करें। जब आप दोनों खुश और आत्मविश्वासी होंगे, तो आपका लुक अपने आप ही शानदार लगेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।