शादी का मौका बेहद खास होता है, जिस दिन हर कोई सबसे खूबसूरत दिखना चाहता हैं
ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि वहां मौजूद लोग आपके आउटफिट की तारीफ करें
तो आप पटियाला सूट को बेहतरीन तरीके से स्टाइल कर सकती हैं
सर्दियों की शादी के लिए सिल्क पटियाला सूट अच्छा रहेगा
एम्ब्रॉयडरी पटियाला सूट भी बेस्ट ऑप्शन हो सकता है
आप शादी में मिरर वर्क वाला पटियाला सूट भी स्टाइल कर सकती हैं
रॉयल लुक के लिए आप ये वाला पटियाला सूट भी वियर कर सकती है
ये स्लीवलेस सूट भी आप शादी में पहन सकती हैं