नई-नई शादी के बाद दुल्हन को ससुराल में सूट और साड़ी ही पहननी पड़ती है
ऐसे में यहां जानें कुछ एथनिक वियर आइडिया, जो आपके काम आ सकता है
अनारकली सूट
लंबी कढ़ाई वाली अनारकली सूट नई दुल्हन के लिए परफेक्ट होते हैं
चूड़ीदार सूट
चूड़ीदार सूट सिम्पल लेकिन स्टाइलिश होते हैं
पलाज़ो सूट
पलाज़ो पैंट्स के साथ सूट बहुत आरामदायक और ट्रेंडी होते हैं
कुर्ता-पैंट सेट
अगर आप ज्यादा भारी नहीं पहनना चाहतीं, तो हल्का कुर्ता और पैंट सेट पहन सकती हैं
फ्लोरल प्रिंट सूट
ससुराल में फेस्टिव सीजन के दौरान फ्लोरल प्रिंट सूट बहुत अच्छे लगते हैं
साड़ी
साड़ी में आप ऐलीगेंट लुक कैरी कर सकती हैं। हल्के रंग और कढ़ाई वाली साड़ी पूजा-पाठ या किसी छोटे फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन है
चिकनकारी सूट
चिकनकारी के डिजाइन वाले सूट नई दुल्हन के लिए बहुत ही खास होते हैं