Emotional Quotes: “मैं मुसाफिर हूं…” पढ़ें दिल छू लेने वाली शायरियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Emotional Quotes: “मैं मुसाफिर हूं…” पढ़ें दिल छू लेने वाली शायरियां

Emotional Quotes: शायरियों में छुपे हैं दिल के जज्बात, जानें क्या कहते हैं ये अल्फाज

love 5

किसी के साथ इतनी उम्मीद मत रखना,
कि उम्मीद के साथ खुद भी टूट जाओ

love 6

किसी ने पूछा,
इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है,
लफ्जों को जोड़ने से पहले

love 8

सांसे किसी का इंतजार नहीं करती,
ये चलते चलते चली ही जाती है,
इसलिए मैं किसी का इंतजार नहीं करता

love 3

मैं मुसाफिर हूं कोई ठिकाना न रहा,
बसर करता हूं दूर किसी वीराने में,
मैं महफिल की ख्वाहिश में था कभी,
अब चाहत ही न रही इस दीवाने में

love 9

जब सब कुछ अकेले बरदाश,
करने की आदत हो जाए,
तब फर्क नहीं पड़ता,
कौन साथ है और कौन नहीं

love 10

बड़े शौक से उतरे थे,
हम समंदर-ए-इश्क में,
एक लहर ने ऐसा डुबोया कि
अब तक किनारा ना मिला

love 11

अगर आप किसी से प्रेम करते हैं,
तो उसे बता दीजिये,
क्यूंकि अनकही बातें दिल को सबसे ज़्यादा ठेस  पहुंचाती हैं

Majrooh Sultanpuri Poetry: मजरूह सुल्तानपुरी की कलम से 8 चुनिंदा शेर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − eight =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।