भाई दूज पर खासकर महिलाओं को सजना संवरना काफी पसंद होता है
जिसमें ज्वेलरी पूरे लुक को कंप्लीट करती हैं
ऐसे में अगर आप अपने आउटफिट के साथ इयररिंग्स की तलाश में हैं
तो आप मल्टी कलर इयररिंग्स वियर करके खूबसूरती में और निखार ला सकते हैं
स्टोन वर्क लॉन्ग नेकलेस डिजाइन के इयररिंग्स पेयर कर सकते हैं
इसके अलावा, मल्टी कलर चांदबाली इयररिंग्स भी काफी सुंदर लगेंगे
डैंगलर इयररिंग्स पहनकर भी आप बेहतरीन लुक पा सकती है
साड़ी के साथ मल्टी कलर इयररिंग्स वियर करने पर लुक और भी अच्छा लगेगा