किस विटामिन की कमी से पीले पड़ते और टूटते हैं नाखून? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

किस विटामिन की कमी से पीले पड़ते और टूटते हैं नाखून?

किस विटामिन की कमी से पीले पड़ते और टूटते हैं नाखून?

pexels ahmed akeri 801514718 24735917

पुरुष हो या महिला सभी अपनी स्किन का अच्छे से ध्यान रखते हैं। लेकिन क्या आप अपने नाखूनों की तरफ भी उतना ही ध्यान देते हैं?

nailsss

क्या आपके भी नाखून पीले पड़ जाते हैं और आसानी से जल्द टूट जाते हैं? चलिए जानते हैं ये किस विटामिन की कमी की वजह से होता है

nail1

बालों के सफेद होने से लेकर स्किन पर दाग-धब्बों के पीछे भी किसी विटामिन की कमी होती है। ऐसे ही नाखूनों के पीले पड़ने और कमजोर होने का कारण भी विटामिन होता है

unhelathy nails

नाखूनों का पीला पड़ना और कमजोर होने का कारण विटामिन बी12 की कमी हो सकती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर के बहुत से अंगों के लिए जरूरी है, जिसमें नाखून भी शामिल हैं

naisl 2

जब शरीर में विटामिन बी12 की मात्रा कम हो जाती है, तो नाखून पतले, कमजोर और पीले पड़ने लगते हैं

nailssss

इसके अलावा नाखूनों के किनारों पर भी दरारें पड़ जाती है। ऐसे में विटामिन बी12 की कमी को पूरा करना बहुत जरूरी हो जाता है

pexels neosiam 1084719

विटामिन बी12 हीमोग्लोबीन बनाने में मददगार होता है, जिसके कारण हमारे शरीर को ऑक्सीजन मिलता है। इसके कम होने से खून की कमी होती है, जिसका असर बालों, स्किन और नाखूनों पर देखने को मिलता है

pexels eliftekkaya 10809258

विटामिन बी12 की कमी को पूरा करने के लिए आफ अपनी डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स, दही, मीट और मछली को शामिल करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।