Dry Fruits Laddu: सर्दियों में मीठा खाने का हो मन तो घर बनाएं मेवे के लड्डू, देख लें रेसिपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dry Fruits Laddu: सर्दियों में मीठा खाने का हो मन तो घर बनाएं मेवे के लड्डू, देख लें रेसिपी

Dry Fruits Laddu: घर पर बनाएं मेवे के लड्डू…

0fea438b2ec164b271a5623780d4572a

सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए मेवे के लड्डू एक स्वादिष्ठ चॉइस है, जो स्वाद के साथ-साथ सेहत भी बनाए रखती है

Dry Fruits Laddu

सामग्री तैयार करें: 1 कप काजू, 1 कप बादाम, 1/2 कप पिस्ता, 1/4 कप किशमिश, 1/4 कप खजूर, 1/2 कप गुड़ (कद्दूकस किया हुआ), 2-3 टेबलस्पून घी

Dry Fruits Laddu

काजू, बादाम, पिस्ता को घी में हल्का सा सेंक लें, ताकि उनका स्वाद और खुशबू निखर जाए

Dry Fruits Laddu

मिक्सी में हल्का सा दरजीनें या कटोरी में मसलकर दरदरा पीस लें

530d4833dda2b60a7eaf74821187478f

खजूर को पानी में भिगोकर पेस्ट बना लें। यदि खजूर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह मीठा बनाने का काम करेगा

Dry Fruits Laddu

एक पैन में गुड़ डालकर उसमें थोड़ा सा पानी डालें और गुड़ को अच्छे से गरम करके सिरप जैसा बना लें

Dry Fruits Laddu

एक कढ़ाई में घी गर्म करें और उसमें पिसे हुए मेवों का मिश्रण डालकर अच्छे से मिलाएं

Dry Fruits Laddu

गुड़ का सिरप और खजूर का पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लें, जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए, तब उसे हाथों से छोटे-छोटे लड्डू बना लें

Dry Fruits Laddu

लड्डू तैयार हैं, इन्हें ठंडा होने पर सर्व करें या एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।