चिप्स का पैकेट खुला रह जाने पर हो जाता है नर्म? तो इन हैक्स का करें इस्तेमाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चिप्स का पैकेट खुला रह जाने पर हो जाता है नर्म? तो इन हैक्स का करें इस्तेमाल

pexels thoda creative 2082364 3904035

कई बार हम चिप्स या नमकीन का पैकेट खुला रख देते हैं

pexels cottonbro 4009372

जिस वजह से हवा लग जाने के बाद वो स्नैक्स सॉगी हो जाते हैं

pexels samerdaboul 2214363

ऐसे में हम आपको कुछ हैक्स बताएंगे जिसकी मदद से आप उन्हें फ्रेश रख पाएंगे

pexels icon0 479628

चिप्स के बैग में या कंटेनर में ब्रेड का एक टुकड़ा रखें. दरअसल ब्रेड नमी को सोख लेती है, जिससे चिप्स बासी नहीं होंगे

pexels yankrukov 9069287

इसके अलावा, चिप्स को फ्रेश रखने के लिए आप पैकेट को डबल-बैगिंग करके रख सकते हैं

नमी को सोखने के लिए आप बैग या कंटेनर के नीचे 3-4 पेपर टॉवल रखें

चावल भी नमी सोखने का काम करता है. ऐसे में आप चावल की पोटली कंटेनर या पैकेट के अंदर रख सकते हैं

हवा और नमी से बचाने के लिए आप कैन में वाइन स्टॉपर डालें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।