पार्टनर के साथ मैसेज पर न करें ये बातें, रिश्ते में पड़ सकती है दरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पार्टनर के साथ मैसेज पर न करें ये बातें, रिश्ते में पड़ सकती है दरार

पार्टनर के साथ मैसेज पर न करें ये बातें, रिश्ते में पड़ सकती है दरार

pexels anna pou 9451123

पति-पत्नी का रिश्ता हो या फिर गर्लफ्रेंड एंड बॉयफ्रेंड का। अगर रिश्ते को सही से न रखा जाए तो रिश्तों में खटास आ सकती है

pexels dantemunozphoto 15481196

एक कपल कभी-कभी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठता है, जिससे उनके रिश्तों में दरार पड़नी शुरू हो जाती है

pexels anete lusina 6334557

इनमें से ज्यादातर कपल के बीच कम्यूनिकेशन गैप हो जाता है और फिर रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। ऐसे में कुछ बातें आपको अपने पार्टनर से मैजेस पर नहीं करनी चाहिए

pexels rdne 5617786

अगर आप हर समय अपने पार्टनर को टैक्ट करते हैं तो इससे वह परेशान हो जाएगा और आपके साथी को गुस्सा आ जाएगा

pexels ganinph 7790348

अगर आप दोनों की किसी बात को लेकर कोई लड़ाई हुई है तो ये बातें मैसेज पर न करें। क्योंकि मैजेस पर सामने वाला कैसे बात कर रहा है ये कभी समझ नहीं आता है

pexels timur weber 8560356

अपने पार्टनर संग मैसेज पर उनके दोस्त और फैमिली की बुराई न करें। इससे उन्हें बुरा लग सकता है

pexels pavel danilyuk 6753237

कई लोग बहुत कम शब्दों में रिप्लाई करते हैं। इससे उनका पार्टनर इन रिप्लाई को रूड समझ लेता है और रिश्ते में खटास आ जाती है

pexels mizunokozuki 13931385

किसी बात पर लड़ाई हो रही है तो मैसेज में पुरानी बातों की जिक्र न करें। ऐसा करने से पार्टनर को काफी बुरा सकता है

pexels rdne 6669872

इसके अलावा सिर्फ मैसेज ही नहीं, बल्कि अपने पार्टनर को एक दिन में कॉल भी करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।