DIY Termite Control: फर्नीचर चट करने वाले दीमक को भगाने के 5 दमदार उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DIY Termite Control: फर्नीचर चट करने वाले दीमक को भगाने के 5 दमदार उपाय

घर पर दीमक भगाने के 5 आसान और असरदार तरीके

Termite 1

फर्नीचर घर की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं, लेकिन कई बार दीमक इन फर्नीचर को खोखला करके उन्हें नुकसान पुहंचाते हैं

pest control

इनसे छुटकारा पाने के लिए लोग पैसा खर्च करके पेस्ट कंट्रोल वालों को बुलाते हैं

termites

लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप इन जिद्दी दीमक से निजात पा सकते हैं वो भी कम पैसों में, आइए जानते हैं कैसे

neem oil

नीम का तेल

नीम के तेल से खटमल, कीड़े और दीमक खुद ही निकलकर भाग जाते हैं

salt remedy

नमक का उपाय

दीमक वाली जगह पर नमक छिड़कने से दीमक से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है

Vinegar

विनेगर

पानी या नींबू के रस में सिरका मिलाकर दीमक वाली जगह पर स्प्रे करें, 2 से 3 बार ऐसा करने पर दीमक भाग जाएंगे

chilli powder

लाल मिर्च पाउडर

दीमक वाली जगह पर लाल मिर्च पाउडर छिड़क दें, इससे दीमक से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं

clove oil

लौंग का तेल

एक कप पानी में कम से कम 6 बूंद लौंग का तेल मिलाकर दीमक वाली जगहों पर छिड़कें, इससे दीमक भाग जाएंगे

termites 1

Disclaimer. यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है

hair maskHair fall Control Tips: बालों को जड़ से मजबूत बना देंगे ये हेयर मास्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।