Diwali Wishes: दिवाली पर प्रियजनों को दें ये शुभकामनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali Wishes: दिवाली पर प्रियजनों को दें ये शुभकामनाएं

मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो…

dab6ad352630973d89999285f51938d3 1

हंसते-मुस्कुराते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख-दर्द अपने भूलकर सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दिवाली मनाना।
हैप्पी दिवाली

2b484349cf24a36e50c694a73cb4e442 1

मां लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
शुभ दिवाली

68e1c834906c9e8af5cb1c2fd9a0e1a8

दिवाली का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करो स्वीकार

6163c6afce0a2242ca7999b01a46bdb8

दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।
हैप्पी दिवाली

27f510e49cee636f8dff87f6964899cc 1

दीप जलते-जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमें याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी कि,
आप हमेशा मुस्कुराते रहें

8dead1f0e982c28d33efcfa391566119 1

किसी के साथ वाली,
किसी के एहसास वाली,
कुछ नई सी, कुछ पुरानी-सी
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार

b46f58f3c08413c5fc8019ba96ff2193 1

घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाए दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली

bdd8b563209c8d80fc6e42cf6c1ad69f

लक्ष्मी जी के आंगन में है,
सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर
आपको कोटी कोटी बधाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।