Deepika Padukone Ethnic Wardrobe: दीपिका पादुकोण की एथनिक साड़ियों के साथ अपडेट करें अपना कलेक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Deepika Padukone Ethnic Wardrobe: दीपिका पादुकोण की एथनिक साड़ियों के साथ अपडेट करें अपना कलेक्शन

दीपिका की साड़ियों से सजाएं अपना वार्डरोब, पाएं ग्लैमरस अंदाज

net saree

अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए आप दीपिका पादुकोण की तरह नेट फब्रिक की साड़ी पहन सकती है

Deepika Padukone Ethnic Wardrobe

एक्ट्रेस को सब्यसाची की साड़ियां भी काफी पसंद है। ये साड़ी आपको सिर्फ रोयल लुक नहीं देगी बल्कि इसमें एक खास ट्रेडिशन की झलक भी दिखाई देगी

pink 1

आपके वॉर्डरोब में पिंक साड़ी का कलेक्शन भी जरूर होना चाहिए। इस कलर की साड़ी को पहनकर आप सिंपल स्टाइल को कैरी कर सकती है

green

दीपिका की तरह आपके कलेक्शन में ग्रीन साड़ी भी होनी चाहिए। इस साड़ी के साथ आप स्मोकी आई मेकअप लुक ट्राई कर सकती हैं

saree

अपने कलेक्शन में आपको एक ब्राइडल साड़ी जरूर रखनी चाहिए। ये साड़ी आप किसी भी बड़े फंक्शन में आराम से कैरी कर सकती हैं

neon

दीपिका को येलो साड़ी का भी काफी शौक है। आप भी इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं, ये काफी हल्की भी होती है

saree w3

आप अपने कलेक्शन में शीर साड़ी भी ऐड कर सकती हैं। से साड़ी आपके लुक को और ज्यादा आकर्षक बना देगी

white

एक्ट्रेस ज्यादातर इवेंट पर व्हाइट कलर की साड़ी पहनती हैं। आप भी अपने कलेक्शन में भी इस तरह की खूबसूरत साड़ियों को ऐड कर सकते हैं

Deepika Padukone Ethnic Wardrobe 2

इसके अलावा आप दीपिका की तरह सिंपल फेब्रिक की साड़ियां भी अपने कलेक्शन में जोड़ सकती हैं। इन साड़ियों को रोजमर्रा भी आराम से कैरी कर सकती हैं

shiv ji 1 2 eमहाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपनों को भेजें ये खास संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + nineteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।