झाड़ू
हिन्दू धर्म में झाड़ू का सम्बन्ध मां लक्ष्मी से बताया जाता है, ऐसे में अगर आप झाड़ू दान करते हैं तोह इससे आपके घर में धन की तंगी आ सकती है
बर्तन
शास्त्रों के अनुसार स्टील के बर्तन गलती से भी दान नहीं करने चाहिए, ऐसा करने से आपके घर की सुख शांति जा सकती है
नुकीली चीजें
कभी भी नुकीली चीजें जैसे कि छुरी या कैंची दान न करें, ऐसा करने से घर में कलेश बढ़ते हैं
झूठा खाना
आप गलती से भी किसी गरीब को झूठा खाना न दें,इससे दरिद्रता बढ़ती है
इस्तेमाल किया हुआ तेल
इस्तेमाल किए हुए तेल को दान करने से शनिदेव नाराज होते हैं इसीलिए ऐसा कभी न करें
Sachin Tendulkar Famous quotes: मास्टर ब्लास्टर से जानें सफलता के मंत्र