चेहरे पर ग्लो लाने के लिए वरदान से कम नहीं है दही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए वरदान से कम नहीं है दही

हर लड़की की खूबसूरत स्किन की चाह रहती ही हैं

pexels shiny diamond 3762408

ऐसे में दही लगाने से चेहरे पर एक अलग ही निखार आता है

pexels chermitove 3064714

दरअसल, दही में विटामिन डी, प्रोबायोटिक्स, प्रोटीन, और खनिज होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और पोषण देते हैं

pexels daroon 29169369

दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करता है और चमकदार बनाता है

दही से चेहरे पर गंदगी और डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं

pexels danxavier 839633

दही से कील-मुंहासों की समस्या कम होती है और दाग-धब्बे हल्के होते हैं

pexels valeriya 1630305

इसके अलावा, दही से त्वचा की रंगत बढ़ती है और निखार आता है

pexels angela roma 7479963

चेहरे को ग्लोइंग और डार्क सर्कल को दूर करने के लिए भी दही काफी कारगार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।