हर लड़की की खूबसूरत स्किन की चाह रहती ही हैं
ऐसे में दही लगाने से चेहरे पर एक अलग ही निखार आता है
दरअसल, दही में विटामिन डी, प्रोबायोटिक्स, प्रोटीन, और खनिज होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और पोषण देते हैं
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को एक्सफ़ोलिएट करता है और चमकदार बनाता है
दही से चेहरे पर गंदगी और डेड स्किन सेल्स साफ होते हैं
दही से कील-मुंहासों की समस्या कम होती है और दाग-धब्बे हल्के होते हैं
इसके अलावा, दही से त्वचा की रंगत बढ़ती है और निखार आता है
चेहरे को ग्लोइंग और डार्क सर्कल को दूर करने के लिए भी दही काफी कारगार है