Diwali पर खुद पटाखा दिखने के लिए ऐसे क्रिएट करें नया लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Diwali पर खुद पटाखा दिखने के लिए ऐसे क्रिएट करें नया लुक

दिवाली का त्योहार आते ही लोग तैयारियों में जुट जाते हैं

ऐसे में लोग इस दिन नए कपड़े पहनना पसंद करते हैं

लेकिन आप खुद से भी नया लुक क्रिएट कर सकती है

pexels yankrukov 8818733

इस दिन लाल, मरून, हरा, चटक पीले जैसे रंग पहनकर भी आप खूबसूरत दिख सकते हैं

pexels yankrukov 8819073

ध्यान रहें कि कंफर्टेबल कपड़ें को ही चुनें, जिसमें आपको दिक्कत ना हो

स्कर्ट के साथ टॉप या शर्ट का कॉम्बिनेशन भी स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहेगा

pexels azraq al rezoan 3449646 19015918

व्हाइट लुक भी अच्छी ऑप्शन हो सकता है. ऐसे में आप व्हाइट साड़ी या व्हाइट सूट भी ट्राई कर सकते हैं

सिंपल लुक भी बेहद खूबसूरत लगता है. ऐसे में आप किसी भी सिंपल साड़ी को बेहतरीन तरीके से स्टाइल कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।