जब आप कॉकटेल पार्टी में साड़ी पहन रही है तो उसके साथ सही नेकपीस आपको एक बैलेंस लुक देता है, अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो आप स्टेटमेंट नेकलेस के साथ बोल्ड लुक क्रिएट कर सकती है
सिंपल साड़ी के साथ एक चंकी चोकर या लेयर्ड नेकपीस आपके नेकलाइन को उभारता है, वहीं, अगर आपने हैवी एंबेलिश्ड साड़ी को स्टाइल किया है तो उसके साथ सटल नेकपीस पहनने का मन बनाएं
हैवी एंबेलिश्ड या सीक्वेंस साड़ी के साथ आप एक डेलीकेट पेंडेंट या बीड्स नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं
साड़ी के साथ इयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को बेहद खास बना सकते हैं। आप अपने स्टाइल व पसंद को ध्यान में रखकर इयररिंग्स के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं
अगर आप साड़ी के साथ हैवी नेकपीस पहन रही हैं तो उसके साथ आपको लाइट व सटल इयररिंग्स को स्टाइल करना चाहिए
अगर आप नेकपीस को स्किप कर रही हैं तो इयररिंग्स को अपनी स्टेटमेंट एक्सेसरीज बना सकती हैं, ऐसे में आप शैंडेलियर इयररिंग्स से लेकर डैंगलर्स या हूप्स आदि को स्टाइल कर सकती हैं
कॉकटेल पार्टी के लिए तैयार होते समय अगर बैंगल्स के चयन में गड़बड़ की जाती है तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है
अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए आप स्लिम बैंगल्स या सिंगल कफ ब्रेसलेट को स्टाइल करें
इससे आपको एक मॉडर्न व ट्रेंडी टच मिलता है, आप चाहें तो डायमंड ब्रेसलेट को भी अपने लुक का हिस्सा बना सकती है
कॉकटेल पार्टी में साड़ी के साथ क्लच कैरी करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है, यह आपके लुक को एक कंप्लीट टच देता है
कॉकटेल पार्टी में मेटैलिक क्लच को पेयर किया जा सकता है, यह किसी भी कलर की साड़ी के साथ अच्छा लगेगा, इससे आपको ग्लैमरस टच भी मिलता है
अगर आपकी साड़ी सॉलिड कलर की है, तो आप उसके साथ सीक्वेंस, बीड्स या क्रिस्टल जैसे एम्बेलिशमेंट वाला क्लच चुनें
सूट से साड़ी तक…कांटा लगा गर्ल के ये एथनिक आउटफिट हर ओकेजन पर देंगे परफेक्ट लुक