Cocktail Party Looks : कॉकटेल पार्टी में स्टनिंग लुक के लिए साड़ी के साथ स्टाइल करें ये एक्सेसरीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cocktail Party Looks : कॉकटेल पार्टी में स्टनिंग लुक के लिए साड़ी के साथ स्टाइल करें ये एक्सेसरीज

कॉकटेल पार्टी में साड़ी के साथ एक्सेसरीज से पाएं स्टनिंग लुक

31238698712918160215705658589581584215134858n

जब आप कॉकटेल पार्टी में साड़ी पहन रही है तो उसके साथ सही नेकपीस आपको एक बैलेंस लुक देता है, अगर आपकी साड़ी सिंपल है, तो आप स्टेटमेंट नेकलेस के साथ बोल्ड लुक क्रिएट कर सकती है

2898504156017814911684616424635481926122083n

सिंपल साड़ी के साथ एक चंकी चोकर या लेयर्ड नेकपीस आपके नेकलाइन को उभारता है, वहीं, अगर आपने हैवी एंबेलिश्ड साड़ी को स्टाइल किया है तो उसके साथ सटल नेकपीस पहनने का मन बनाएं

4313470047196078469095299198331130704331789n

हैवी एंबेलिश्ड या सीक्वेंस साड़ी के साथ आप एक डेलीकेट पेंडेंट या बीड्स नेकपीस को स्टाइल कर सकती हैं

470173181184915467910112784642340229626631605n

साड़ी के साथ इयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को बेहद खास बना सकते हैं। आप अपने स्टाइल व पसंद को ध्यान में रखकर इयररिंग्स के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं

362218118183902068270112785161897771700955906n

अगर आप साड़ी के साथ हैवी नेकपीस पहन रही हैं तो उसके साथ आपको लाइट व सटल इयररिंग्स को स्टाइल करना चाहिए

469290486184898044930112782011312790962196756n

अगर आप नेकपीस को स्किप कर रही हैं तो इयररिंग्स को अपनी स्टेटमेंट एक्सेसरीज बना सकती हैं, ऐसे में आप शैंडेलियर इयररिंग्स से लेकर डैंगलर्स या हूप्स आदि को स्टाइल कर सकती हैं

47057406218492587929011278887414851679155001n

कॉकटेल पार्टी के लिए तैयार होते समय अगर बैंगल्स के चयन में गड़बड़ की जाती है तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ सकता है

470696964184925883010112785727763084299955451n

अपने लुक को कॉम्पलीमेंट करने के लिए आप स्लिम बैंगल्स या सिंगल कफ ब्रेसलेट को स्टाइल करें

470696964184925883010112785727763084299955451n

इससे आपको एक मॉडर्न व ट्रेंडी टच मिलता है, आप चाहें तो डायमंड ब्रेसलेट को भी अपने लुक का हिस्सा बना सकती है

45119864515032697036542804041903559395933447n

कॉकटेल पार्टी में साड़ी के साथ क्लच कैरी करना यकीनन एक अच्छा आइडिया है, यह आपके लुक को एक कंप्लीट टच देता है

4511990278492897532778224760947665769533747n

कॉकटेल पार्टी में मेटैलिक क्लच को पेयर किया जा सकता है, यह किसी भी कलर की साड़ी के साथ अच्छा लगेगा, इससे आपको ग्लैमरस टच भी मिलता है

45066116110066227510696891372355685470757107n

अगर आपकी साड़ी सॉलिड कलर की है, तो आप उसके साथ सीक्वेंस, बीड्स या क्रिस्टल जैसे एम्बेलिशमेंट वाला क्लच चुनें

440185590184296137620597072680753774726587495nसूट से साड़ी तक…कांटा लगा गर्ल के ये एथनिक आउटफिट हर ओकेजन पर देंगे परफेक्ट लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।