क्या आप भी इडली के स्वाद को और बेहतरीन बनाना चाहते हैं?
अगर हां तो इन पांच चटपटी चटनियों पर नज़र डालें
ये चटनियां साधारण सी इडली में 5 तरह के नए स्वाद जोड़ देंगी
नारियल की चटनी
ताजा बनी हुई नारियल की चटनी कुरकुरे इडली के साथ बेहद स्वादिष्ठ लगती हैं
टमाटर की चटनी
तीखी, मसालेदार टमाटर की चटनी के साथ अपने इडली में एक टैंगी स्वाद जोड़ें
पुदीना-धनिया की चटनी
पुदीना-धनिया चटनी के साथ अपने इडली को नॉर्थ इंडियन टच दें
प्याज और इमली की चटनी
कुछ अलग आज़माना ट्राई करना चाहते हैं तो इडली के साथ मीठी और तीखी प्याज-इमली की चटनी खाएं
मूंगफली की चटनी
ज्यादा मसालेदार पसंद नहीं तो इडली को मूंगफली की चटनी के साथ परोसें