बच्चों को गिफ्ट उनकी उम्र के हिसाब से ही दें
जैसे अगर बच्चे बहुत छोटे हैं तो उन्हे टेडी बियर दे सकते हैं
पढ़ने लिखने वाले बच्चों को स्टेशनरी से जुड़े समान भी दे सकते हैं
खाने पीने का समान जैसे क्रिसमस केक और चॉकलेट बॉक्स
आपका बच्चा अगर कहानी पढ़ता है तो उसे स्टोरी बुक्स गिफ्ट कर सकते हैं
अगर आपके बच्चे को कलरिंग पसंद है तो उसे आर्ट एंड क्राफ्ट का समान जैसे वॉटर कलर्स और कलरिंग बुक
अगर आपका बच्चा स्पोर्ट्स में रुची रखता है तो उसे फुटबॉल, बैडमिंटन, या फिर वॉलीबॉल गिफ्ट करें
इसके अलावा आप बच्चों को एक फोल्डेबल प्ले हाउस टेंट गिफ्ट कर सकते हैं
Breakfast Ideas: घर में रखी ब्रेड से बनाएं Tasty Breakfast, झटपट होगा तैयार