अगर बाहर का खाने के बजाए आप घर पर ही टेस्टी खाना बनाकर क्रिसमस मनाना चाहते हैं तो ये स्टोरी आपके लिए है
घर आए मेहमानों को भी आपकी डिश पसंद आएगी
तो आइए जानते हैं कि आप इस क्रिसमस कौन-कौन सी डिश बना सकते हैं
छोले भटूरे
ये सबको पसंद होते हैं, और इन्हें बनाना भी आसान है
दाल मखनी और नान रोटी
आप घर पर ही रेस्टोरेंट जैसी दाल मखनी और नान रोटी तैयार कर सकते हैं
सरसों साग और मक्के की रोटी
अगर कुछ देसी खाने का मन हो तो गरमा-गरम सरसों का साग और मकके की रोटी बनाएं
शाही पनीर और नान रोटी
शाही पनीर भी लोगों को काफी पसंद होती है, इसके साथ नान रोटी बनाएं
गाजर का हलवा
ठंड के मौसम में मीठे की बात करें तो सबसे अच्छा ऑप्शन गाजर का हलवा है। इसे सब चटकारे लेकर खाएंगे
लगातार तीन बार प्रधानमंत्री रहे Atal Bihari Vajpayee का कुछ ऐसा था राजनीतिक सफर