Chhath Special: छठ पर यूं तैयार करें Tasty बैंगन का भरता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhath Special: छठ पर यूं तैयार करें Tasty बैंगन का भरता

Chhath Special: बैंगन का भरता एक स्वादिष्ट इंडियन डिश है, इसे आमतौर पर रोटी या खिचड़ी के साथ

344b525729b50f2a404696fc928a3412

बैंगन का भरता एक स्वादिष्ट इंडियन डिश है, इसे आमतौर पर रोटी या खिचड़ी के साथ खाया जाता है। यहां पर बैंगन का भरता बनाने की आसान रेसिपी दी गई है

b5b5348e076cf1d63f86e3de3cfe988d

बैंगन को अच्छे से धोकर उसके ऊपर कांटे से छेद कर लें। फिर बैंगन को सीधे गैस पर या ओवन में 20-25 मिनट तक भूनें, ताकि उसका छिलका जलकर काला हो जाए और अंदर का हिस्सा नरम हो जाए

bff9950a7a17fd1fa179133386e1544d

जब बैंगन ठंडा हो जाए, तो उसका छिलका उतारकर, उसे एक कटोरे में अच्छे से मसल लें। बैंगन का पेस्ट तैयार कर लें

1fc798374a957959ac6b1ddfbf99dc70

कढ़ाई में 1-2 चम्मच तेल गरम करें। तेल गरम होते ही उसमें जीरा, हिंग और 1-2 तेज पत्तियां डालें

e850f2e8dc0179b03cca5a7389993c3e

अब इसमें 1 बारीक कटा हुआ प्याज़, 1 बारीक कटी हरी मिर्च डालकर अच्छे से भूनें। जब प्याज़ हल्का सुनहरा हो जाए, तब उसमें 1 कटा हुआ टमाटर डालें और सॉफ्ट होने तक पकने दें

69bc32e4d99c171ed96821d6b1291bce

अब इसमें स्वाद अनुसार नमक, 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 1 चम्मच धनिया पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें

041439662b881adbefc3de6a83f549c6

इसमें भुना हुआ बैंगन का पेस्ट डालकर अच्छे से मिला लें। इसे 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें, ताकि सारे मसाले अच्छे से बैंगन में मिल जाएं

03892d5f4af180846bff2b0051da7521

ताजा धनिया के पत्ते से सजाएं, बैंगन का भरता तैयार है। इसे गर्मागर्म रोटी, पराठा या खिचड़ी के साथ परोसें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।