Chhath Puja 2024: छठ पूजा के सूप में इस कारण रखी जाती हैं हरी सब्जियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhath Puja 2024: छठ पूजा के सूप में इस कारण रखी जाती हैं हरी सब्जियां

Chhath Puja 2024: छठ पूजा के सूप में इस कारण रखी जाती हैं हरी सब्जियां

pexels yogendras31 1630785

छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर से हो चुकी है और इसका समापन 8 नवंबर को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर होगा

Chhath Puja4

7 नवंबर 2024 को छठ पूजा की जाएगी। इस दिन महिलाएं शाम को डूबते सूर्य को अर्द्ध देंगी

छठ पूजा में बांस से बने सूप का विशेष महत्व है। इसमी हरी सब्जियों को रखा जाता है

Chhath Puja6

दरअसल, छठ पर्व प्रकृति को समर्पित है, ऐसे में इस त्योहार में प्रकृति से जुड़ी चीजों का उपयोग अधिक किया जाता है

pexels yogendras31 1630784

इसी कारण छठ पूजा के सूप में हरी सब्जियों के अलावा, फल, सप्तधान रखकर पूजा की जाती है

Chhath Puja5

छठ पूजा के बांस की टोकरी में शरीफा, नारियल, केला, नाशपाती और डाभ का इस्तेमाल किया जाता है

pexels rohan dewangan 2844320 14250176

छठ पूजा में संतान सुख और परिवार की समृद्धि के लिए सूर्योदय और सूर्यास्त् के समय उपासना करती है

Chhath Puja3

ये व्रत संतान को समस्त संकटों से बचाता है तथा तरक्की प्रदान करता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।